Sampurnanand Sanskrit Vishwavidyalaya, Varanasi

Advance Sanskrit Study Centre

Sampurnanand Sanskrit University

प्रो. हरेराम त्रिपाठी
( संरक्षक एवं कुलपति )

श्री राकेश कुमार
( कुलसचिव )

प्रो. हरिशंकर पाण्डेय
( मुख्य समन्वयक )

3 Month Jyotish Certificate Course

Click to Download Course Curriculam

6 Month Jyotish Certificate Course

Click to Download Course Curriculam

1 Year Jyotish Diploma Course

Click to Download Course Curriculam

पाठ्यक्रम उद्देश्य

ज्योतिष एंव कुंडली विज्ञान पाठ्यक्रम के निम्नलिखित उद्देश्य हैं-
1- ज्योतिष शास्त्र के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करना।
2- ज्योतिष शास्त्र के व्यावहारिक पक्षों से जन सामान्य को लाभान्वित करना।
3- ज्योतिष शास्त्र के प्रति विद्यमान भ्रामक अवधारणाओं को दूर करना।
4- ज्योतिष शास्त्र के वैज्ञानिक पक्षों को भारतीय ज्ञान परम्परा के अनुरूप
विश्व पटल पर स्थापित करना।

पाठ्यक्रम  संरचना

ज्योतिष एवं कुंडली विज्ञान विषय के अन्तर्गत-
1-  त्रैमासिक षाण्मासिक, एव  वार्षिक पाठक्रम सचालित होंगे ।
2- त्रैमासिक एवं षाण्मासिक प्रमाण पत्रीय पाठक्रम होंगे ।
3- वार्षिक पाठयक्रम डिप्लोमा पाठयक्रम होगा ।
4- त्रैमासिक, षाण्मासिक, एव ं वार्षिक पाठयक्रम षाण्मासिकडिप्लोमा में क्रमशः कुल 90, 180, एवं 360 कालांश होंगे।
5- पाठयक्रम में  कालांश की अवधि एक घंटे की होगी ।
6- प्रत्येक पाठयक्रम मैं  04 पत्र होंगे  ।
7- सप्ताह में पांच कार्यदिवसों में  सांयकाल  निर्धारित समयानुसार कक्षाये
ऑनलाइन  प्रचलित  होंगी ।

सहायक एवं सन्दर्भ ग्रन्थ

मुहूर्त्तचिंतामणि
भारतीय ज्योतिष
भारतीय कुंडली विज्ञान
लघुजातकम्
जातकालंकार
जातकपारिजात
ताजिकनीलकंठी
षट्पंचाशिका
जातकतत्वम्